क्या वीगन पालतू जानवर रख सकते हैं?
वीगनवाद के हिसाब से हमे ना किसी जानवर का शोषण करना चाहिए और ना ही उनका दुरुपयोग करना चाहिए। तो अब इस प्रश्न के उत्तर के बारे में कई विचार और तथ्य है।
जैसे कि पहला तथ्य यह है कि क्या हमने उस जानवर को हमारे मनोरंजन के लिए पाला है? अगर हाँ तो यह गलत है क्योंकि जब हम इन्हें अपने मनोरंजन के लिए पालते हैं तो वह जानवर हमारे घर में कैदी बनकर रह जाते है। अगर आपके पास पालतू जानवर है तो उसकी स्वतंत्रता आप उससे छीन ना ले इसका भी ध्यान रखना है, क्योंकि वह जानवर उसका प्राकृतिक जीवन कहीं और अच्छे से जी सकता है।
दूसरा विचार है की हमें वह जानवर कहाँ से मिला है? अगर आपने उस जानवर को खरीदा है तो, वह अनैतिक है क्योंकि जहाँ से आपने वह जानवर खरीदा है वहाँ जानवरों का व्यापार होता है। उनका अभिजनन (ब्रीडिंग) किया जाता है और वह बहुत क्रूर प्रक्रिया है।
तीसरा विचार, आपने वह जानवर किस देश से लाया है? अगर हम उस जानवर को दूसरे देश से खरीद के लाए है, तो यह गलत है। हमारे जो स्थानीय जानवर है उनकी मदद करें, उन्हें अपनाएँ ।
वीगनवाद में पालतू जानवरों के बारे में इस तरह के कई विचार आते है परंतु पालतू जानवरों के बारे में ऐसा कोई कड़ा नियम नहीं है। अगर आपको कोई बेसहारा जानवर मिला है और आप उसका ध्यान रखना चाहते हैं तो रखें। परंतु किसी भी जीव को केवल अपने मनोरंजन और खुशी के लिए खरीदना गलत है। जानवर को अपने मनोरंजन के लिए खिलौना समझकर न रखें इस सभी में उस जानवर की भी खुशी होनी चाहिए और उनका ध्यान रखना भी हमारा दायित्व है। हम उन्हें कैसे पाल रहे हैं उसका भी काफी महत्व है, ऐसा नहीं की वो जानवर बीमार, बूढ़े और अपंग हो जाने पर उन्हें घर से निकाल दिया – यह गलत है।
वीगन होने के नाते, हम अपने पालतू जानवरों को क्या खिलाएँ?
आपने उस जानवर का ध्यान रखने की जिम्मेदारी ली है तो आप उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए। आप अपने पालतू जानवर को वह खिलाएं है जिसमें उसकी खुशी हो, जिससे वह स्वस्थ रहे। क्योंकि वीगनवाद यह हम इंसानों के लिए है ना की जानवरों के लिए।
परंतु अगर आप के पालतू जानवर को वीगन खाना खाने से कोई तकलीफ नहीं हो रही है तो आप उसे वीगन खाना दे सकते हैं, जैसे कि कुत्तों को वीगन खाने से कोई तकलीफ नहीं होती है, उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है और उनका वीगन खाना बाजार में आसानी से उपलब्ध भी है।
परंतु बिल्लियां यह प्राकृतिक रूप से वीगन खाना नहीं खा सकती क्योंकि उन्हें ‘टावरिन (अमीनो एसिड)’ चाहिए रहता है जो की उन्हें नॉनवेज खाने से ही मिलता है तो अगर हम बिल्ली को वीगन खाना देंगे तो उन्हें बहुत तकलीफ होगी और उनके सेहत के लिए भी अच्छा नहीं रहेगा। परंतु अगर आपको ऐसा कोई वीगन फूड मिल रहा है जिसमें ‘टावरिन (अमीनो एसिड)’ अलग से मिला हुआ हो और उससे बिल्ली की सेहत पर असर ना हो तो आप बिल्ली को वीगन खाना खिला सकते हैं। परंतु ध्यान रखे की वो बिल्ली आपकी जिम्मेदारी है तो उसके सेहत के साथ खिलवाड़ न करें। यह ध्यान में रखकर की आपने कौन सा जानवर पाला है, उस प्रकार का उसका खाना चुनें।